एक्सप्लोरर
Alcohol Price Hike: अल्कोहल का शौक रखने वालों को तगड़ा झटका! यहां एक नवंबर से महंगी हो जाएगी शराब
शराब का शौक रखने वालों को 1 नवंबर से ज्यादा पैसा चुकाना होगा, क्योंकि सरकार ने बार और क्लबों में शराब सर्विस पर वैट बढ़ा दिया है.
महाराष्ट्र में महंगा हुआ शराब
1/6

अब क्लब, लाउंज और बार में शराब पीने पर एक नवंबर से 5 फीसदी एक्स्ट्रा वैट चुकाना होगा यानी कि कुल 10 फीसदी वैट देना होगा. यह बढ़ोतरी महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई है और मुंबई के बार से लेकर क्लबों तक शराब पीना महंगा किया गया है.
2/6

वहीं नॉन काउंटर सेल के लिए कोई चार्ज नहीं लगाया है. नॉन काउंटर सेल से पहले की प्राइस पर ही शहरा की बिक्री होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार होटल के लिए यह बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि ये पहले से ही 20 फीसदी वैट का भुगतान कर रहे हैं.
3/6

VAT में बढ़ोतरी से पहले सरकार ने हाल ही में लाइसेंस की फीस में इजाफा किया था. इन बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर सीधा पड़ेगा.
4/6

गौरतलब है कि गोवा, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसे शहरों में शराब के दाम में कटौती हुई है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने वैट में इजाफ किया है.
5/6

टीओआई के अनुसार, वैट बढ़ाने के फैसले के परिणामस्वरूप उपभोक्ता कम महंगे ऑफ-प्रिमाइस विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें इमारत की छतों, पार्कों, समुद्र तटों या पार्क की गई कारों पर आदि जगह शामिल हैं.
6/6

दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राज्य सरकार एक नई उत्पाद शुल्क पॉलिसी लागू करने पर विचार कर रही है.
Published at : 22 Oct 2023 02:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























