एक्सप्लोरर
LIC Policy: कम से कम प्रीमियम देने पर मिलेगी मनी बैक की सुविधा, LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, पढ़िए पूरी डिटेल
LIC Bima Ratna Policy: देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश के हर वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी लेकर आती है.
एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी (Pic: Freepik.com)
1/6

आप इसमें अपनी इनकम और भविष्य की जरूरत के हिसाब से इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसका नाम एलआईसी बीमा रत्न प्लान (LIC Bima Ratna Plan) है. यह एक नॉन-लिंक्ड (Non Linked), नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Saving Life Insurance Plan) है. इसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड बोनस मिलता है.
2/6

एलआईसी के बीमा रत्न प्लान में आपको 20 से 25 प्रतिशत तक का मनी बैक का लाभ मिलता है. यह मनी बैक आपको दो बार मिलेगा. ऐसे में कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत ही मैच्योरिटी (Maturity) पर मिलता है. इसमें 15 साल के प्लान में 13 और 14 वें साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. 20 साल के प्लान में 18 और 19 साल में मनी बैक मिलता है.
Published at : 02 Mar 2023 06:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























