एक्सप्लोरर
Jeet Adani Diva Shah Wedding: इन खास लोगों से सजी जीत और दीवा की शादी की महफिल, अडानी परिवार की सादगी ने जीता लोगों का दिल
Jeet Adani Diva Shah Wedding: गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की हीरा कारोबारी दीवा शाह संग आज शादी है. इनकी शादी बेहद सामान्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों से हो रही है.
जीत और दीवा की शादी
1/5

जीत और दीवा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत मंगलसेवा से की. इसके तहत हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि ये भी आत्मनिर्भर बनें और इनका भी परिवार सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ें.
2/5

जीत और दीवा के वेडिंग वेन्यू को काफी कलरफुल और वाइव्रेंट रखा गया. इसमें दिल्ली से फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) और चेन्नई से काई रस्सी जैसे कई NGO शामिल हुए और बढ़-चढ़कर अपना कंट्रीब्यूशन दिया.
3/5

इन दोनों तस्वीर में से एक में जीत ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में जीत और दीवा नेल आर्टिस्ट प्रकाश जी के साथ नजर आ रहे हैं, जो अपने नेल आर्ट टेक्निक के जरिए नाखूनों से खूबसूरत बुकमार्क बना रहे हैं.
4/5

जीत और दीवा की शादी में दिव्यांगों के डिजाइन किए हुए कांच के गिलासों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. शादी में बिबाजी चूड़ी वाला के बनाए गए चूड़ियों का स्टॉल भी रखा गया.
5/5

शादी में आने का न्योता ग्लास आर्टिस्ट मुन्ना जी और नाजमीन को भी दिया गया. पिता-पुत्री की इस जोड़ी की बनाई कांच की कलाकृतियों ने वहां आए मेहमानों को हैरान कर दिया.
Published at : 07 Feb 2025 05:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























