एक्सप्लोरर
IRCTC Tour: सस्ते में करें नॉर्थ ईस्ट की सैर, सिक्किम से गंगटोक तक के घूमने का मिल रहा मौका
IRCTC North East Tour: आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग इलाकों के लिए कई तरह के स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हम आपको आज नॉर्थ ईस्ट टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं.
आईआरसीटीसी नॉर्थ ईस्ट के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है. हम आपको टूर डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
1/6

IRCTC North East Tour Package: देश के पूर्वोत्तर राज्य अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके टूर डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
2/6

इस पैकेज का नाम है Splendid North East टूर. इस पैकेज के जरिए आपको गंगटोक, पेल्लिंग और सिक्किम की सैर का करने का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको इंदौर से बागडोगरा के लिए फ्लाइट मिल रही है. वहीं लौटते वक्त आपको दार्जिलिंग से इंदौर के लिए फ्लाइट मिलेगी.
Published at : 21 Apr 2024 05:49 PM (IST)
और देखें























