एक्सप्लोरर
Bharat Gaurav Train: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें वैष्णो देवी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानें डिटेल्स
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं के लिए वैष्णो देवी के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
आईआरसीटीसी वैष्णो देवी टूर
1/6

Vaishnodevi Tour by Bharat Gaurav Train: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
2/6

इस पैकेज का नाम है North Western Delight with Vaishno Devi रेल टूर पैकेज. इस पैकेज के जरिए आपको वैष्णो देवी के अलावा अमृतसर, अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और जयपुर की यात्रा करने को मिलेगा.
3/6

यह एक ट्रेन पैकेज है जिसमें आपको कोचुवेली, कोल्लम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन. कोझिकोड, कन्नूर, मैगलोर में आप ट्रेन की बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर पाएंगे.
4/6

किराये की बात करें तो इस पैकेज को कुल दो कैटेगरी में बांटा गया है. Standard के लिए आपको 26,310 रुपये और कंफर्ट के लिए आपको 39,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
5/6

इस पैकेज में आपको रहने खाने के अलावा आने जाने के लिए एसी या नॉन बस की सुविधा मिलेगा. वहीं सभी को रुकने के लिए एसी होटल की सुविधाएं मिलेगी.
6/6

इस पैकेज पूरा 13 दिन और 12 रात का है. इसमें आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधाएं मिलेगी.
Published at : 27 Oct 2023 04:21 PM (IST)
और देखें























