एक्सप्लोरर
World's Richest Countries: दुनिया के सबसे अमीर देशों में भारत भी एक, इस नंबर का रईस है हमारा मुल्क
दुनिया के सबसे धनवान देशों की बात करें तो टॉप की कंट्रीज में भारत का नाम भी शामिल है. हालांकि इसका टॉप के देशों में कौन सा स्थान है ये जानने के लिए आप यहां देख सकते हैं.
दुनिया के सबसे धनवान देश
1/5

दुनिया का सबसे अमीर मुल्क अमेरिका है और इसकी जीडीपी भारत की जीडीपी से कई गुना आगे है. 7 अगस्त 2023 के आंकड़ों के मुताबिक युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) अमीर देशों की सूची में नंबर 1 पर काबिज है. अमेरिका की जीडीपी दुनिया में सबसे अधिक है और 26,854 अरब डॉलर की जीडीपी का ये देश मालिक है. इस देश की जीडीपी पर कैपिटा 80,030 डॉलर है और इसकी सालाना आर्थिक विकास दर 1.6 फीसदी है.
2/5

दुनिया का दूसरा सबसे धनवान देश चीन है और जीडीपी के हिसाब से इसका स्थान दुनिया के दूसरे सबसे धनवान देशों की लिस्ट में अमेरिका के बाद आता है. चीन, भारत का पड़ोसी देश है और मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में विश्व के कई देशों से आगे है. अपने स्पेशल इकनॉमिक जोन कल्चर के चलते साल 2000 के आसपास चीन में जो मैन्यूफैक्चरिंग क्रांति आई वो कोविडकाल के आने तक चली. हालांकि अब इसकी आर्थिक विकास दर कुछ पिछड़ती दिख रही है. हालांकि ये अभी भी विश्व का दूसरा सबसे अमीर मुल्क बना हुआ है और इसकी जीडीपी 19,734 अरब डॉलर की है. इसकी जीडीपी पर कैपिटा 13,720 डॉलर की है और इसकी सालाना आर्थिक विकास दर 5.2 फीसदी की है.
Published at : 08 Aug 2023 02:30 PM (IST)
और देखें

























