एक्सप्लोरर
इस बैंक के CEO की सैलरी सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, इस महीने छोड़ रहे हैं अपना पद
DBS Bank: डीबीएस बैंक के सीईओ पीयूष गुप्ता को 2024 में 56 फीसदी सैलरी हाइक मिली और उन्हें 115 करोड़ रुपये का वेतन मिला. वह इस महीने अपना पोस्ट छोड़ रहे हैं.
पीयूष गुप्ता
1/6

डीबीएस ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड (DBS Group Holdings Ltd) के भारतीय मूल के CEO पीयूष गुप्ता की सैलरी पिछले साल यानी कि 2024 में 56 फीसदी बढ़कर अब 17.58 मिलियन सिंगापुर डॉलर हो गई. भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 1,14,94,17,135 रुपये है. नवंबर 2009 से डीबीएस ग्रुप से जुड़े पीयूष गुप्ता इस महीने अपना पद छोड़ रहे हैं. उनकी जगह तन सू शन नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं.
2/6

2023 में डिजिटल बैंकिंग गड़बड़ियों के चलते उनकी सैलरी 27 फीसदी घटाकर घटाकर 11.2 मिलियन सिंगापुर डॉलर कर दी गई थी. 2022 के 15.4 मिलियन सिंगापुर डॉलर के मुकाबले 2024 में बैंक के रिकॉर्ड परफॉर्मेंस के चलते उनकी सैलरी 14 फीसदी बढ़ी. डीबीएस बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शानदार परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में बेहतर सुधार के चलते बोर्ड ने अप्रेजल किया है.
3/6

पीयूष गुप्ता के साल 2024 के सैलरी पैकेज में 6.6 मिलियन सिंगापुर डॉलर का कैश बोनस, विशेष पुरस्कार के रूप में 2.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर थी शामिल थे. इसी के साथ वह दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले दूसरे बैंकर बन गए. पहले नंबर पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड के CEO बिल विंटर्स का नाम आता है, जिनकी 2024 में 3.8 मिलियन डॉलर की कमाई हुई.
4/6

DBS बैंक का मार्केट कैप पिछले 15 सालों में जबरदस्त बढ़ा है. जहां 2009 में बैंक का मार्केट कैप 35 बिलियन सिंगापुर डॉलर था, वही 2024 में बढ़कर 124 बिलियन सिंगापुर डॉलर हो गया है. इसी के साथ यह 100 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करने वाली सिंगापुर की लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गई.
5/6

बतौर पीयूष गुप्ता अब बैंक का प्लान अगले तीन सालों में 4,000 कॉन्ट्रैक्ट और अस्थायी कर्मचारियों की कटौती करने का है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence, AI) तेजी से इंसानों की जगह ले रही है.
6/6

बता दें कि 2024 में सिर्फ बैंक के CEO की ही सैलरी नहीं बढ़ी, बल्कि सीनियर मैनेजमेंट की भी सैलरी 93.8 मिलियन सिंगापुर डॉलर तक पहुंच गई.
Published at : 06 Mar 2025 06:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























