एक्सप्लोरर
9 Years Of Modi Government: मोदी सरकार की 9 योजनाएं, आम लोगों को जिनसे हुआ सीधा लाभ!
9 Schemes by Modi Government: 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय के 9 साल पूरे हो गए हैं. साल 2014 में पीएम मोदी ने आज के ही दिन प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
मोदी सरकार के 9 साल हुए पूरे
1/10

9 Years Of Modi Government: साल 2014 में सत्ता में आने बाद से पीएम मोदी ने आम जनता के हक में कई फैसले लिए हैं और कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की. आज हम आपको पीएम मोदी के 9 सबसे पॉपुलर स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं-
2/10

देश के हर नागरिक तक बैंक की पहुंच के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की थी. इसके जरिए खाताधारकों को जीरो बैलेंस बैंक खाता खुलवाने के साथ ही दुर्घटना बीमा, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी आदि की सुविधा मिलती है.
3/10

देश की महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए महिलाओं को 12 गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी पर दिए जाते हैं.
4/10

किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से मोदी सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए देशभर को करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
5/10

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के जरिए सरकार लोगों को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है.
6/10

प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए मोदी सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर बनाने के लिए सरकार 2.50 लाख रुपये की मदद देती है.
7/10

अटल पेंशन योजना एक सोशल स्कीम है जिसके जरिए सरकार लोगों को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ देती है. इस योजना में निवेश करने पर आपको 5,000 रुपये तक का पेंशन 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगा.
8/10

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान की थी. इस योजना के जरिए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज प्रदान कराया जा रहा है. इस योजना की समय सीमा को सरकार ने दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है.
9/10

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए मोदी सरकार करोड़ों लोगों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमे के लाभ दे रही है. इस स्कीम के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति 20 रुपये देकर बीमा का लाभ ले सकता है.
10/10

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जरिए सरकार लोगों को 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है. इस स्कीम में सालाना 436 रुपये जमा करने पर बीमाधारक को 2 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
Published at : 26 May 2023 02:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























