एक्सप्लोरर
... तो तलाकशुदा हैं हितेन तेजवानी?
1/6

हितेन और गौरी प्रधान के दो बच्चे भी हैं.
2/6

हितेन ने आगे कहा, “एक बार के कड़वे अनुभव के बाद मुझे एहसास हुआ कि आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उससे शादी करना बेहतर है. गौरी के साथ मेरी शादी मेरे जीवन की सबसे अच्छी बात रही, हम एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. इसके अलावा हम एक ही पेशे में हैं, इससे हमें एक-दूसरे को बेहतर समझने में मदद मिलती है.”
3/6

दरअसल बात यह है कि गौरी के साथ हितेन की दूसरी शादी है. गौरी से शादी करने से पहले हितेन किसी और से शादी रचा चुके हैं. इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में हितेन ने कहा था, “हां, गौरी के मेरी जिंदगी में आने से पहले मैंने एक बार शादी की थी, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि तलाक कोई अच्छी बात नहीं है जिसके बारे में चर्चा की जाए.”
4/6

आपको बता दें कि हितने के अतीत के बारे में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है जिससे सबका ध्यान उनकी तरफ गया है.
5/6

टीवी एक्टर हितेन तेजवानी इन दिनों कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ में नजर आ रहे हैं. हितेन को स्टार प्लस के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुटुंब’ जैसे सीरियल में काम करने से फेम हासिल हुआ. हितेन और उनकी पत्नी गौरी प्रधान टीवी की आदर्श जोड़ी के रूप में चर्चित हैं.
6/6

इस वक्त हितेन ‘बिग बॉस-11’ में हैं, जहां वह ना तो ज्यादा बात कर रहे हैं और ना ही किसी झगड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की भाषा में कहें तो वह इन दिनों 'सेफ गेम' खेलते नजर आ रहे हैं.
Published at :
और देखें























