एक्सप्लोरर
बंदगी और पुनीश के प्यार पर गिरी बिग बॉस में लिए गए इस फैसले की गाज
1/10

इस मांगों की वजह से या तो शो का समय बदलकर 11 बजे करना पड़ता या फिर ये सीन्स हटाने पड़ते. आईबी मिनिस्टरी के नियमों के दबाव में आकर चैनल ने समय बदलने की जगह सीन्स दिखने बंद करने का फैसला किया. जाहिर सी बात है कि जब ऐसे सीन्स कटेंगे तो शो की टीआरपी के साथ-साथ इस प्रेमी जोड़े की टीआरपी भी गिरेगी. देखने वाली बात होगी कि फिर ये अपना गेम कैसे खेलते हैं.
2/10

दर्शकों ने ऐसे सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. मांग ये भी की गई थी की शो की टाइमिंग बदलकर 11 बजे की कर दी जाए.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड

























