एक्सप्लोरर
सेडान कारों के शौकीन हैं तो, Skoda Slavia Matte Edition 'आपका दिल लूट लेगी'
इस खबर में हम आपको स्कोडा स्लाविया सेडान के नए मैट वेरिएंट की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे पहले हम कुशॉक मैट वेरिएंट भी देख चुके हैं.
स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन
1/7

स्लाविया मैट वेरिएंट की कीमत टॉप-स्पेक ट्रिम स्टाइल वैरिएंट से थोड़ी प्रीमियम है. इस सेडान में सबसे बड़ा आकर्षण कार्बन स्टील मैट वाला बाहरी पेंट शेड है, जबकि शीशे और गेट के हैंडल पर कुछ चमकदार ब्लैक एलिमेंट का यूज किया गया है. स्कोडा ने क्रोम नहीं हटाया है, क्योंकि कार में ग्रिल, विंडो के चारों तरफ और गेट के हैंडल आदि जगहों पर क्रोम एलिमेंट बरकरार है.
2/7

कार्बन की बात करें, तो स्कोडा में अब पावर्ड फ्रंट सीटें और फुटवेल लाइट जैसे फीचर्स के साथ स्टाइल ट्रिम लेवल पर भी एक्स्ट्रा काम किया है. इसके अलावा, इंटीरियर में ड्यूल टोन कलर को बरकरार रख है और हम चाहते हैं, कि इसे बाहरी पेंट स्कीम से मैच करने के लिए ऑल ब्लैक कलर में लाया जाये.
Published at : 27 Oct 2023 02:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
























