एक्सप्लोरर
Skoda Enyaq EV: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में स्कोडा ने पेश की एन्याक ईवी, जल्द होगी लॉन्च
Skoda Enyaq Electric SUV: स्कोडा एन्याक ईवी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 भारत में अपनी शुरुआत की है. स्कोडा ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में Enyaq EV को पेश किया है, यह भारत में कंपनी पहली EV होगी.
स्कोडा एन्याक ईवी
1/6

स्कोडा के पास भारत में वर्तमान में स्लाविया सेडान और कोडियाक के साथ कई प्रोडक्ट्स हैं लेकिन एन्याक इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में कंपनी का पहला कदम है. स्कोडा एन्याक एक प्रीमियम EV है, जिसे भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए CBU यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा.
2/6

Enyaq एसयूवी कोडियाक से थोड़ी छोटी है और यह 77kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर्स से लैस है. दावा किया गया है कि इसमें प्रति चार्ज रेंज लगभग 513 किमी होगी और इस रेंज के आंकड़े के साथ अन्य ईवी के साथ मुकाबला करने के लिए सेगमेंट में यह अच्छा आंकड़ा है. Enyaq ड्यूल मोटर के साथ AWD से लैस है और यह 265bhp पॉवर जेनरेट करेगी.
Published at : 01 Feb 2024 07:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























