एक्सप्लोरर
MG Astor Turbo Petrol Automatic Review: शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स का है कॉम्बिनेशन, पैसा होगा वसूल!
1/9

बहुत ही कम समय में MG मोटर ने Astor के रूप में चौथी एसयूवी पेश की है. इससे कंपनी की मंशा इस तथ्य के साथ नजर आती है कि भारतीय बाजार में एसयूवी की जबरदस्त मांग है. ये एसयूवी हैं जो स्पेस, फीचर्स का परफैक्ट कॉम्बिनेशन है. ये बहुत बड़ी नहीं हैं, लेकिन बहुत छोटी भी नहीं हैं. MG Motor का दावा है कि एस्टर इसे सबसे अलग बनाने के लिए पर्याप्त है. आइए देखते हैं.
2/9

जब आप इसे देखते हैं तो Astor एक अच्छी दिखने वाली एसयूवी है, जबकि डिजाइन एक क्रॉसओवर होने की ओर झुका हुआ है. कंपनी ने कहा कि यह प्रतिद्वंद्वियों से बड़ी है और एक स्पोर्टी, लंबे हुड और एक स्लैटिंग रियर के साथ ऐसा दिखती है. नैरो एलईडी हेडलैम्प्स के साथ उस अच्छी ग्रिल के साथ दी गई है. साइड और रियर से विंडो लाइन ऊपर की ओर जाती है और चौड़े टेल-लैंप्स- ये सभी इसे एक प्रीमियम लुक देती है. रूफ रेल्स और क्लैडिंग के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट टॉप भी हैं. हमारे पास 17-इंच के पहियों के साथ टॉप-एंड वेरिएंट थी जो कि काफी शानदार थी.
Published at : 30 Sep 2021 01:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























