एक्सप्लोरर
Cycle Under Five Thousand Rupees: साइकिल खरीदना चाहते हैं और बजट है पांच हजार रुपये, यहां देखें बेस्ट ऑप्शन
Cycle Under Five Thousand Rupees in India: अगर आप एक शानदार साइकिल खरीदना चाहते हैं और आपका बजट पांच हजार रुपये है, तो यहां आपको इस रेंज की साइकिल के बेस्ट ऑप्शन दिए जा रहे हैं.
इस रेंज में आपकों हाई ब्रांडेड साइकिल मिल जाएंगी, जिसे सड़क के साथ ही पहाड़ों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है.
1/5

VESCO 24-T Drift Cycle की कीमत 5,149 रुपये है. इस साइकिल में ट्यूब टायर का प्रयोग किया गया है. इस साइकिल की फ्रेमिंग में कार्बन स्टील का प्रयोग किया गया है.
2/5

Leader Scout MTB 26-T माउंटेन बाइसाइकिल की कीमत 4,999 रुपये है. इस साइकिल में हाई ग्रिप के हैंडल बार का इस्तेमाल किया गया है. इसकी फ्रेमिंग में 18-इंच स्टील का प्रयोग किया गया है.
Published at : 09 May 2024 01:52 PM (IST)
और देखें
























