एक्सप्लोरर
Vishnu Puran: विष्णु पुराण के अनुसार कलियुग की आखिरी रात कैसी होगी?
Vishnu Puran: विष्णु पुराण के अनुसार, कलियुग के अंत में एक भयानक रात आएगी जो सब कुछ नष्ट कर देगी. यह रात विनाश का संकेत होगी और संसार में अंधकार फैल जाएगा.
विष्णु पुराण
1/7

विष्णु पुराण में कलियुग के बारे में क्या लिखा है Kaliyug Last Night Vishnu Puran Predictions: हम अक्सर कहते हैं कि घोर कलियुग चल रहा है, जहां रिश्तों से ज़्यादा पैसा मायने रखता है और नैतिकता खत्म होती जा रही है. लोग पूछते हैं कि ये पाप से भरा समय कब खत्म होगा। विष्णु पुराण में कलियुग के अंत और उस भयानक रात का जिक्र है, जो सब कुछ खत्म कर देगी.
2/7

पाप अपनी चरम सीमा तक पहुंच जाएंगे कलियुग के अंत में लोग केवल पैसों को ही सबसे ज़्यादा महत्व देंगे. रिश्ते, दोस्ती और सम्मान सब स्वार्थ और धन पर टिके होंगे. अच्छे गुणों की कोई कदर नहीं होगी, और अमीर चाहे जैसा हो, उसे ऊँचा दर्जा मिलेगा. गरीब और गुणी लोग अनदेखे रहेंगे. पाप और बुराई अपने चरम पर पहुंच जाएंगी.
Published at : 20 Apr 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























