एक्सप्लोरर
Vish Yog: विष योग क्या होता है, कुंडली में ये कैसे बनता है इसके क्या परिणाम जीवन में मिलता है?
Vish Yog: योग मनुष्य जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. इनका शुभ-अशुभ प्रभाव जीवन को प्रभावित करता है. जानें क्या होता है विष योग और कैसे बनता है यह योग.
विष योग
1/6

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से ग्रह हैं जो अशुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसा एक योग है विष योग. विष योग को अशुभ योग माना जाता है.
2/6

जिनकी कुंडली में विष योग बनता है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विष योग शनि और चंद्रमा की युति से बनता है.
3/6

शनि और चंद्रमा की युति का संयोग जब भी बनता है तो ये बेहद कष्टदायी होती है. इसीलिए विष योग को एक खतरनाक योग माना गया है.
4/6

विष योग जिस जातक की कुंडली में बनता है उनका मन अशांत रहता है, इस योग के बनने से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है.
5/6

विष योग के बनने से धन हानि होने की संभावना रहती है, कर्ज लेने की भी नौबत आ सकती है. अगर किसी के कुंडली में विष योग बन रहा है तो इस पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है.
6/6

विष योग की वजह से आपको जॉब की तलाश में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, आपकी लाइफ में संघर्ष और मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
Published at : 04 Jun 2024 02:15 PM (IST)
और देखें























