एक्सप्लोरर
Vastu Tips: पोछा लगाते वक्त बिलकुल भी ना करें यह गलती, घर में बनी रह सकती है अशांति
Vastu Tips: घर में पोछा लगाते वक्त बहुत सी बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए. वास्तु से जुड़ी यह बातें आपकी घर में सुख-शांति और धन-समृद्धि ला सकती है.
पोछा लगाने के नियम
1/6

हिंदू धर्म में बहुत से मान्यताएं बनाई गई हैं. वास्तु अनुसार जानते हैं, घर में पोछा लगाने और उससे जुड़े नियम और हमे कैसे उनका पालन करना चाहिए.
2/6

पोछा लगाते समय से इस बात का खास ख्याल रखें कि दोपहर के समय में घर में पोछा ना लगाएं , ऐसे करने से घर में लक्ष्मी जी की वास नहीं होता.
3/6

पोछा लगाने के बाद, पोछे की बाल्टी के पानी को कभी भी घर की दहलीज पर ना डालें या घर के मेन गेट (Main Gate)पर बिलकुल भी ना फेंके. ऐसा करने से घर की नेगिटव एनर्जी आप घर की दहलीज पर डाल देते हैं, घर का मुख्य द्वार मां लक्ष्मी का होता है. इसीलिए इस काम को करने से बचें.
4/6

अगर घर से कोई जा रहा है तो फौरन घर में पोछा ना लगाएं, ऐसे करने से व्यक्ति को हेल्थ सी जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
5/6

किसी भी पोछे की बाल्टी का रंग लाल नहीं होना चाहिए, पोछे की बाल्टी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.
6/6

पोछा लगाने के बाद पोछे को धोकर, निचोड़ कर सही जगह पर रखें, घर की बालकनी में कभी भी पोछा ना टांगे, टांगे तो सुखने के बाद हटा दें.
Published at : 24 May 2024 03:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























