एक्सप्लोरर
Kamdhenu Cow: घर पर कामधेनु गाय की मूर्ति रखने के क्या फायदे हैं?
Kamdhenu Cow Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर कामधेनु (सुरभि) गाय और उसके बछड़े (नंदिनी) की मूर्ति रखना शुभ होता है. कामधेनु की मूर्ति से इच्छाएं पूर्णहोती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
कामधेनु गाय
1/6

कामधेनु गाय को सुरभि या कामदुघा भी कहा जाता है, जोकि हिंदू धर्म की एक दिव्य और पूजनीय गाय मानी जाती है. पौराणिक और धार्मिक कथाओं के अनुसार, देवताओं और असुरों द्वारा हुए क्षीरसागर मंथन के दौरान कामधेनु गाय का प्रकट हुआ, जिसे ऋषि वशिष्ठ को एक दिव्य उपहार के रूप में दिया गया.
2/6

कामधेनु गाय के चार पैरों को चार वेदों का प्रतीक माना जाता है, जोकि हिमालय का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसकी आंखों में सूर्य और चंद्रमा का वास है. कंधों में अग्नि, वायु और पवन देव हैं. सींग को पवित्र त्रिमूर्ति, सिरे पर ब्रह्मा, केंद्र में विष्णु और आधार पर शिव हैं.
Published at : 15 Jul 2025 12:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























