एक्सप्लोरर
Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर करें इन 5 चीजों का दान, दौड़ी चली आयेंगी लक्ष्मी
Varuthini Ekadashi 2024: 4 मई 2024 को वरुथिनी एकादशी का व्रत है. इस दिन जो लोग व्रत नहीं रख सकते वो कुछ खास चीजों का दान करें, मान्यता है इससे कन्यादान, स्वर्णदान ये महादान करने के समान फल मिलता है.
वरुथिनी एकादशी 2024
1/6

वरुथिनी एकादशी पर अन्न का दान करने से मानव, देवता, पितृ सभी को तृप्ति मिल जाती है. शास्त्रों के अनुसार कन्या दान को भी इन दान के बराबर माना जाता है. इससे लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
2/6

वरुथिनी एकादशी पर मिट्टी के घड़े में जल भरकर दान करना श्रेष्ठ माना गया है. या फिर राहगीरों को पानी पिलाएं. मान्यता है कि वबच्चे दीर्घायु होते हैं, उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.
Published at : 27 Apr 2024 01:45 PM (IST)
और देखें

























