एक्सप्लोरर
Shukra Gochar 2023: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि पर शुक्र गोचर का कैसा असर रहेगा, जानें राशिफल
Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह 7 जुलाई को राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र ग्रह धन, एश्वर्य का कारक हैं. जानते हैं तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि पर क्या असर डालेगा शुक्र का राशि परिर्वतन.
शुक्र गोचर जुलाई 2023 तुला से मीन
1/6

तुला राशि (Libra)- शुक्र आपकी राशि व आठवें हाउस के स्वामी होकर 11वें हाउस में विराजित है. अगर आप बिजनेस पार्टनरशिप में करने की सोच रहे है तो आप इसे ना करें,स्वयं का स्टार्ट-अप करें. आपका अच्छा काम बॉस की नजरों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है. आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेसं महसूस कर सकते इसलिए पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को अगल रखें. सोशल लाइफ में आपकी तरक्की बढ़ेगी, जिससे आपका मान सम्मान बढे़गा.घर परिवार और लव-लाइफ खुशियां आएंगी. स्टूडेंट्स की एकाग्रता बढ़ेगी.
2/6

वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र 7वें व 12वें हाउस के स्वामी होकर 10वें हाउस में विराजित है.आपके बिजनेस को आप बढ़ा सकते है इसलिए आप अच्छी टीम को हाइयर करें. वर्कस्पेस पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में चेंज भी कर सकते हैं.आपकी दुरगामी सोच आपको आने वाले समय में सक्सेस दिलाएगी. आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. सोशल प्लेटफार्म पर आपको लोग जानेंगे. स्टूडेंट्स का रिजल्ट अब आने में है डरे नहीं आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
Published at : 05 Jul 2023 02:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























