एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2023: वृश्चिक राशि का स्वामी कल बदल रहा है राशि, मंगल गोचर का जानें राशिफल
Mangal Gochar 2023: मंगल 10 मई से 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में रहेंगे. 30 मई 2023 को कर्क राशि में मंगल को शुक्र का संग मिलेगा, जानते हैं वृश्चिक राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, साथ ही जानें उपाय.
वृश्चिक राशिफल मंगल गोचर 2023
1/5

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope in Hindi)- मंगल पहले व छठे हाउस के लार्ड होकर 9वें में विराजित है .9वें हाउस लम्बी दूरी की यात्रा का हाउस हैं, जिस पर शुक्र-मंगल, जिसमें मंगल नीचस्थ हो, ऐसे में लम्बी दूरी की यात्राओं पर जाने के योग बन रहे हैं, इन यात्राओं में आराम की कमी हो सकती है.
2/5

नवम भाव पर कर्क का मंगल होने की वजह से आपके और आपके पिता पर क्रोध करने के योग बन रहे हैं, ऐसे में आपके पिता से संबंध खराब हो सकते हैं. मंगल की चौथे दृष्टि 12वें हाउस के प्रभाव से आप व्ययों पर कांट्रोल करने की भरसक कोशिश आपकी ओर से रहेगी.
Published at : 09 May 2023 07:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























