एक्सप्लोरर
हाथ में पहनने वाले कलावे का ग्रहों से सीधा संबंध, जानिए कब और किस रंग का धागे पहनें?
Kalawa: हिंदू धर्म में कलावे को रक्षा सूत्र के तौर पर पहना जाता है, जो हमें बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है. हाथ में काले और लाल धागे के अलावा अन्य रंग के धागे भी ऊर्जा की रक्षा करते हैं.
कलावा के अलग-अलग रंग का ग्रहों से कनेक्शन
1/8

हाथों में पहनने वाला कलावा आपकी ऊर्जा को प्रभावित करता है. गलत रंग या तारीके से कलावा पहनने से आपकी ऊर्जा असंतुलन हो सकती है, जिसके कारण आपको तनाव, अस्थिरता और आलस का सामना करना पड़ सकता है.
2/8

ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से लाल धागा पहनने से बुरी नजर से सुरक्षा मिलने के साथ जीवन में दिव्य शक्ति की अनुभूति होती है. हाथ में लाल कलावा पहनने के लिए मंगलवार, नवरात्रि और हनुमान जयंती का दिन सर्वोत्तम हैं.
Published at : 15 Nov 2025 03:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























