एक्सप्लोरर
पाक के गिराए हजारों बम इस मंदिर के आगे हो गए थे बेकार, दुश्मन भी हुआ था नतमस्तक
Tanot Mata Mandir: अभी भारत-पाक में युद्ध जैसे हालात नजर आ रहे हैं. बॉर्डर पर हलचल तेज है, आज हम आपको बता रहे हैं पाक बॉर्डर पर मौजूद उस खास मंदिर के बारे में जो अपने आप में अद्भुत है.
तनोट माता मंदिर
1/6

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास माता का मंदिर है जिसे तनोट माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. ये राजस्थान के जैसलमेर से लगभर 120 किमीटर दूर है. मान्यता है कि 1965-1971 की भारत-पाक में जंग में यहां विद्यमान माता ने भारत के जवानों की रक्षा की है.
2/6

12वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण जैसलमेर के भाटी राजपूत शासक महारावल लोनकावत ने कराया था. 1965 भारत-पाक की जंग में मंदिर के करीब मौजूद भारतीय सेना पर वार करने के लिए कई बम बरसाए, मंदिर के आसपास करीब हजारों गोले दागे गए लेकिन एक भी बम सही निशाने पर नहीं गिरा.
Published at : 03 May 2025 06:14 PM (IST)
और देखें

























