एक्सप्लोरर
War Dream: सपने में युद्ध देखना शुभ है या अशुभ? जानिए किस भविष्य की घटना का देता है संकेत
Swapna shastra About War: सपने में युद्ध देखना क्या संकेत देता है? ऐसा सपना शुभ है या अशुभ? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच युद्ध जैसे सपने आना स्वप्न शास्त्र के अनुसार जाने कैसा संकेत है.
Dream About War
1/7

हाल ही में पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जोरदार कार्रवाई की. इस एयर स्ट्राइक में 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया. ऐसे माहौल में लोगों का मानसिक रूप से विचलित होना स्वाभाविक है.
2/7

ऐसा तनावपूर्ण समय में यदि किसी को सपनों में युद्ध दिखाई दे तो यह सामान्य लग सकता है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका एक गहरा अर्थ होता है. हर सपना अपने साथ कोई संकेत लेकर आता है और यह शुभ या अशुभ हो सकता है. सपने में युद्ध देखना कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि यह आपके जीवन में होने वाले बदलावों और चुनौतियों की तरफ इशारा करता है.
Published at : 11 May 2025 03:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
विश्व
साउथ सिनेमा
























