एक्सप्लोरर
Surdas Jayanti 2024: सूरदास जी के 6 अनमोल वचन
Surdas Jayanti 2024: 12 मई को सूरदास जयंती है. सूरदास जी ने अपना सारा जीवन कृष्ण भक्त में व्यतीत किया. सूरदास जी की रचनाएं, दोहें और उनके अनमोल वचन जीवन जीने का सही तरीका बताते हैं. जानें.
सूरदास जी के अनमोल वचन
1/6

अगर आप भगवान कृष्ण को नहीं पा सकते हैं, तो उन्हें अपने माता-पिता के अंदर महसूस करें.
2/6

सूरदास हमें सिखाते हैं कि जब भक्ति दिल से होती है, तो हमें आंखों की जरूरत नहीं होती, बस एक दयालु हृदय ही काफी होता है. सूरदास जी नेत्रहीन थे लेकिन उनकी कृष्ण के प्रति ऐसी भक्ति थी जिससे प्रसन्न होकर कान्हा ने उन्हें अत: करण में दर्शन दिए थे.
Published at : 12 May 2024 07:00 AM (IST)
और देखें

























