एक्सप्लोरर
Shukra Guru Yuti: मीन राशि में शुक्र-गुरु की युति से इन राशियों पर मंडराया खतरा, रहना होगा सावधान
Shukra Guru Yuti: 12 मार्च तक शुक्रदेव बृहस्पति की मीन राशि में रहेंगे. इससे मीन राशि में शुक्र और बृहस्पति ग्रह की युति बन रही है. ग्रहों की इस युति का नाकात्मक असर कुछ जातकों पर पड़ने वाला है.

शुक्र-गुरु की युति का राशियों पर असर
1/10

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपनी राशि और स्थिति को समय-समय पर बदलते रहते हैं. राशि परिवर्तन के अलावा यह ग्रह एक दूसरे के साथ युति भी बनाते हैं. जब दो कोई दो ग्रह एक ही राशि में हों तो इसे ग्रहों की युति कहा जाता है.
2/10

12 मार्च तक शुक्रदेव बृहस्पति की मीन राशि में रहेंगे. इससे मीन राशि में शुक्र और बृहस्पति ग्रह की युति बन रही है. राशि में ग्रहों की युति शुभ और अशुभ दोनों तरह के योग बनाती है. इसका असर सभी जातकों पर पड़ता है. शुक्र-गुरु की युति से कुछ राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
3/10

मेष राशि- शुक्र-गुरु की युति से मेष राशि के जातकों के खर्चों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसलिए आपको फिजूल खर्च करने से बचने की सलाह दी जाती है वरना भविष्य में आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
4/10

शुक्र-गुरु की युति से मेष राशि के जातकों को खराब स्वास्थ्य का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. नियमित रूप से व्यायाम करें और संतुलित आहार लें. ध्यान करने से भी आपको आराम मिलेगा.
5/10

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को 12 मार्च कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने दिखावे की आदत से आप थोड़े परेशान रह सकते हैं. शुक्र-बृहस्पति की युति आपको थोड़ा अभिमानी बना सकती है जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके स्वभाव में दिखाई पड़ सकता है.
6/10

मिथुन राशि के जातक अपने रवैया को लेकर विचार करें और अपने अंदर अहंकार की भावना को मत आने दें. इस युति के दौरान आपको किसी भी तरह की बहसबाजी से बच कर रहना चाहिए वरना आपके लिए मुसीबत आ सकती है.
7/10

तुला राशि- मीन राशि में शुक्र-गुरु की युति का असर तुला राशि के जातरों पर आर्थिक रूप से पड़ने वाला है. आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी. आप अपनी विलासिता की चीजों पर भी पैसे खर्च करते नजर आएंगे. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेगी लेकिन व्यापार में थोड़े चिंतित नजर आएंगे.
8/10

तुला राशि के जातकों को इस युति के दौरान कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आपके ऊपर काम का दबाव रह सकता है. इस दौरान आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी बड़ी समस्या से पीड़ित हैं तो इस दौरान वह बीमारी जोर पकड़ सकती है, इसलिए सतर्क रहें.
9/10

कुंभ राशि- इस युति के दौरान कुंभ राशि वालों की वाणी थोड़ी कठोर होगी. आपको बहुत सोच-समझकर बोलना होगा वरना आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. इसका नकारात्मक प्रभाव आपके परिवार और कार्यक्षेत्र पर भी पड़ सकता है.
10/10

कुंभ राशि वालों को अपने सेहक पर ध्यान देने की जरूरत है. आपको दांत में दर्द या मुंह में छाले की समस्या परेशान कर सकती है. करियर में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला बहुत सोच-समझ कर ही करें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Published at : 24 Feb 2023 12:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
मूवी रिव्यू