एक्सप्लोरर
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर आज भद्रा और पंचक का अशुभ साया, जानें चांद की रोशनी में कब रखें खीर
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर आज 6 अक्टूबर को भद्रा और पंचक का अशुभ साया रहने वाला है. भद्रा 10 घंटे से अधिक समय तक है तो वहीं पंचक पूरे दिन रहेगा. जानें चंद्रमा के प्रकाश में किस समय रखें खीर.
शरद पूर्णिमा 2025
1/6

आज 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व है. इसे कोजागिरी पूर्णिमा, रास पूर्णिमा, कमला व्रत और कौमुदी व्रत आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा को साल में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा में श्रेष्ठतम माना जाता है.
2/6

आश्विन महीने की शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन लोग खीर बनाकर रात में चंद्रमा के प्रकाश के नीचे रखते हैं. माना जाता है कि, इससे खीर में अमृत तत्व आ जाते हैं और खीर अमृत के समान हो जाता है.
Published at : 06 Oct 2025 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























