एक्सप्लोरर
Shani Margi 2024: शनि मार्गी किस राशि में हो रहे हैं, किन राशियों को दे सकते हैं दिक्कत
Shani Margi 2024: न्याय के देवता शनिदेव अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं. जानतें हैं कलियुग के देवता शनिदेव की सीधी चाल किन राशियों पर पड़ेगी भारी.
शनि मार्गी 2024
1/3

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी हानिकारक साबित होने वाला है. आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आपको व्यक्तिगत जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. घर पर बेफिजूल में किसी से भी बहस करने से बचें. अन्यथा, आपके रिश्तों में दरार आ सकती है. घर पर शांति रखने का प्रयास करने की जरूरत है.
2/3

मीन राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी घातक साबित हो सकता है. मीन राशि के जातकों पर शनि मार्गी का बुरा असर पड़ेगा. शनि मार्गी से आपका मन परेशान रहेगा.आप खुद को हर समय गहन चिंतन और सोच-विचार करते पाएंगे. आपको किसी भी चीज में आसानी से सफलता नहीं मिलेगी. आपको अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना चाहिए.
Published at : 26 Oct 2024 08:17 AM (IST)
और देखें

























