एक्सप्लोरर
Shani Dev Upay: शनि की टेढ़ी दृष्टि है आप पर तो तुरंत शुरू करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
Shani Dev Upay: ज्योतिष में शनि को सबसे उग्र ग्रह माना जाता है, जिसके अशुभ या भारी होते ही बुरे फल मिलना शुरू हो जाते हैं. यदि आप पर भी शनि की टेढ़ी दृष्टि है तो तुरंत इन उपायों को करना शुरू कर दें.
शनि देव उपाय
1/6

शनि देव को नवग्रहों में सबसे उग्र माना जाता है, जो कर्मों के अनुसार न्यायोचित फल देते हैं. शनि की दृष्टि भारी होने पर, कुंडली में साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव होने पर मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
2/6

ज्योतिष में शनि की उग्र स्थति और अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों को कर शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है. साथ ही इन उपायों के प्रभाव से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप भी कम हो जात है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
3/6

शनि देव का काला रंग प्रिय है. इसलिए शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र पहनें, काली वस्तुओं का दान करें और काले पशु-पक्षियों की सेवा करें. इन उपायों को करने से शनि देव का अशुभ प्रभाव कम होता है.
4/6

काले कुत्ते को सरसों तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं. इस उपाय से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी अशुभ दशा कम होती है. अगर आप शनि देव को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो, कभी भी काले कुत्ते को किसी प्रकार से न सताएं.
5/6

ज्योतिष के अनुसार, यदि कुंडली में शनि की दशा भारी या उग्र होने पर शनिवार के दिन सुदंरकांड का पाठ कराएं और शनिदेव के साथ बजरंगबली की भी पूजा करें.
6/6

पीपल वृक्ष की पूजा से भी शनि महाराज प्रसन्न होते हैं और शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. तेल में चीनी और काला तिल मिलाकर पीपील वृक्ष में जल अर्पित करें और तीन बार परिक्रमा लगाएं. इस उपाय से भी कुंडली में उग्र शनि का प्रभाव कम होता है.
Published at : 04 Jan 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























