एक्सप्लोरर
Sawan Shiv Puja: शिव मंदिर में पूजा के बाद क्यों बजाई जाती है 3 बार ताली
Sawan Shiv Puja: सावन महीना चल रहा है. इस दौरान शिवभक्त शिवालय या शिवधाम में महादेव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि शिव मंदिर में पूजा के बाद शिवजी के सामने 3 बार ताली भी बजाई जाती है
शिव पूजा
1/6

सावन के पवित्र महीने में चारों ओर माहौल भी शिवमय हो चुका है. सावन में भक्त शिव मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, शिव मंदिर में पूजा के बाद शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाने का विधान है. आइये जानते हैं इसके पीछे का धार्मिक महत्व.
2/6

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाने के पीछे तीन भाव भी जुड़े होते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, लंकाधिपति रावण और प्रभु श्रीराम ने भी शिव पूजन के बाद शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाई थी.
3/6

शिवजी के सामने पहली बार ताली बजाकर भक्त अपनी उपस्थिति जताते हैं. दूसरी ताली में यह भाव होता है कि, हमारा घर का भंडार सदा भरा रहे. वहीं तीसरी ताली के भाव में भक्त शिवजी से क्षमा प्रार्थना करते हुए यह प्रार्थना करता है कि, वह उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.
4/6

कहा जाता है कि लंकाधिपती रावण ने भी शिवजी की पूजा करने के बाद उनके सामने तीन बार ताली बजाई थी और शिवजी की कृपा से ही रावण को लंका का राजपाट मिला.
5/6

यह भी कहा जाता है कि. लंका जाने के लिए जब रामजी समुद्र पर सेतु का निर्माण कर रहे थे तब उन्होंने शिवलिंग बनाकर पूजन की थी और पूजा के बाद तीन बार ताली बजाई थी, जिसके बाद उनका कार्य सफल हुआ.
6/6

लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, हर समय भगवान शिव के सामने ताली नहीं बजानी चाहिए, क्योंकि शिव ध्यान मग्न रहते हैं. शिवलिंग के सामने केवल संध्यावंदन के समय ही ताली या घंटी आदि बजानी चाहिए.
Published at : 17 Jul 2025 01:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
























