एक्सप्लोरर
Santo Ki Vani: साईं बाबा के वचनों में छिपा है बेहतर जिंदगी का समाधान
Sant Vani: संतों की दिव्य वाणी हमारे जीवन में प्रकाश डालती है और अपने समस्याओं और अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है. आइये गुरुवार के दिन पढ़ते हैं साईं बाबा के वचन.
संतों की वाणी
1/5

गुरूवार का दिन विशेष है. आज हम बात करेंगे साईं भगवान के वचनों की, साईं बाबा के 11 वचनों में हम पिछवे गुरूवार बात कर चुके हैं प्रथम चार वचनों की आज हम बात करें, पांचवें, छठे , सातवें और आठवे वचन की.
2/5

पांचवा वचन - ''मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो.'' इसका अर्थ है साईं नाथ अजर-अमर हैं. भक्ति और प्रेम जो साईं का ध्यान करता है बाबा उसका साथ कभी नहीं छोड़ते. बाबा अपने भक्तों से साथ और पास हमेशा रहते हैं.
Published at : 24 Jan 2024 09:25 PM (IST)
और देखें























