एक्सप्लोरर
Pushpak Viman: रावण ने किससे लिया था पुष्पक विमान, क्या थी इसकी खास बात, जानकर रह जाएंगे हैरान
Pushpak Viman: पुष्पक विमान को आदिकाल का पहला विमान माना जाता है. इस दिव्य विमान में रफ्तार और मारक समेत कई खासियत थी. इसी विमान में रावण माता सीता का अपरहरण कर उसे लंका ले गया था.
पुष्पक विमान
1/6

रावण के पास कई तरह के लड़ाकू विमान थे. लेकिन रावण ने जब पंचवटी से छलपूर्वक माता सीता का अपहरण किया तो पुष्पक विमान से ही उन्हें लंका ले गया. यह सामान्य विमान नहीं था, बल्कि इसमें कई तरह की खूबियां थी.
2/6

रावण ने किससे छीना पुष्पक विमान: कहा जाता है कि इस विमान का निर्माण विश्वकर्मा भगवान ने किया था. हालांकि कुछ जगहों पर पुष्पक विमान का निर्माता ब्रह्मा जी को माना गया है. पुष्पक विमान कुबेर देव को भेंट की गई थी, जिसे रावण ने छीन लिया था.
Published at : 11 Jul 2023 05:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
























