एक्सप्लोरर
Panchak 2024: क्या होता है पंचक? क्यों हर महीने लगता है पंचक, जानें वजह
Panchak 2024: पंचक जिसके नाम से लोग डरते हैं, आखिर क्या होता है पंचक, क्यों लगता है पंचक हर महीने, जानें पंचक लगने की वजह.

पंचक 2024
1/5

हर महीने पंचक लगता है. आइये जानते हैं आखिर पंचक क्या है और क्यों लगता है. हर महीने पांच दिन ऐसे होते हैं जब पांच नक्षत्रों का आपस में मेल होता है उससे पंचक बनता है.
2/5

इन नक्षत्रों के नाम हैं धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती है. हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ माना जाता है. कोई भी शुभ काम पंचक के दौरान नहीं किया जाता. इन पांच दिनों को पंचक कहा जाता है.
3/5

जनवरी में लगने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाएगा. जनवरी के महीने 13 जनवरी, 2024 यानि शनिवार के दिन से पंचक लग रहे हैं. मृत्यु पंचक को बहुत खतरनाक माना गया है.
4/5

इसे मृत्यु पंचक इसीलिए कहा गया है क्योंकि यह पंचक शनिवार को आरंभ होते हैं. ये मृत्यु के सामान कष्ट देने वाला होता है.मृत्यु पंचक 13 जनवरी 2024 को रात 11.35 से लेकर 18 जनवरी 2024 की सुबह 03.33 मिनट तक लगेगा.
5/5

पंचक के दौरान व्यक्ति को दक्षिण की दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है ये दिशा मृत्यु के देवता यमराज की होती है. इसलिए इस दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
Published at : 11 Jan 2024 05:45 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन