एक्सप्लोरर
Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Panchak 2023 July: पंचक 5 दिनों की अशुभ अवधि होती है जो हर महीने आती है. इस बार सावन का पहला सोमवार पंचक में हीं पड़ रहा है. हालांकि इस अशुभ अवधि का भोलेनाथ की पूजा-पाठ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
सावन सोमवार 2023
1/8

सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है. भोले भक्तों को इस मास का बेसब्री से इंतजार होता है. भोलेनाथ को यह महीना बेहद प्रिय है इसीलिए इसे बहुत शुभ माना जाता है.
2/8

सावन का महीना इस बार 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार अधिक मास के दिन जुड़ जाने के कारण सावन का माह दो माह का रहेगा और इसमें 8 सोमवार रहेंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. हालांकि सावन के पहले सोमवार पर एक अशुभ काल का साया रहने वाला है.
Published at : 28 Jun 2023 12:58 PM (IST)
और देखें




























