एक्सप्लोरर
Hindu Dharm: मूर्ख नहीं, उल्लू है गजब का पक्षी हिंदू संस्कृति में इसका विशेष स्थान
Hindu Dharm: उल्लू (Owl) को आमतौर पर लोग मूर्ख पक्षी मानते हैं और इसे अपशकुन से जोड़ा जाता है. लेकिन हिंदू संस्कृति में उल्लू का विशेष स्थान है और इसे शुभ पक्षी माना गया है जो मां लक्ष्मी की सवारी है.
उल्लू नहीं है मूर्ख पक्षी
1/6

भारत जैसे देश में उल्लू को मूर्ख के रूप में देखा जाता है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब किसी व्यक्ति को मूर्ख बताना हो तो उसे उल्लू कह देते हैं. लेकिन हिंदू धर्म में उल्लू का विशेष स्थान है और इसे धार्मिक पक्षी का दर्जा दिया गया है.
2/6

उल्लू को अच्छा न मानने के पीछे लोगों की धारणा काफी हदतक गलत भी है. क्योंकि यह मां लक्ष्मी का वाहन है और उल्लू का अपमान करना मां लक्ष्मी का अपमान करने के समान है. शास्त्रों में गहरे अवलोकन के बाद ही उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन बनाया गया.
Published at : 28 Nov 2024 09:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























