एक्सप्लोरर
Ank Jyotish: इस अंक को कहते हैं सूर्य का अंक, जिनकी होती है ये डेट ऑफ बर्थ छप्पर फाड़कर बरसती है कृपा
Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में सभी ग्रहों का अपना एक खास अंक होता है. सभी ग्रहों के अलग-अलग अंक निश्चित किए गए हैं. जानें सूर्य का अंक कौन सा होता है, इस मूलांक पर जन्में लोगों को मिलते हैं अनेक लाभ
अंक ज्योतिष
1/6

1 अंक ग्रहों के राजा सूर्य देव का प्रिय मूलांक माना गया है. 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 1 होता है.
2/6

अंक 1 सूर्य का प्रतीक है. यही मूल अंक माना गया है जिससे शेष सभी अंक बनते हैं. सभी अंकों का आधार एक ही है और जीवन का आधार भी एक ही है.
3/6

एक अंक पर सूर्य का अधिकार होने से व्यक्ति अति तेजस्वी होने के साथ साहसी, वीर, पराक्रमी तथा उद्यमी होते हैं. ये जिस काम को करने की ठान लें उसे पूरा करने की इन्हें धुन सवार हो जाती है.
4/6

ज्योतिष में सूर्य ग्रहों का राजा है, इसलिए 1 मूलांक से जुड़े लोगों में भी राजाओं की तरह जीवनशैली देखने को मिलती है. इनके अच्छे समय में ये सूर्य के समान चमकते हैं.
5/6

1 अंक वाले कठिन परिस्थितियों को संभालने में काफी अच्छे होते हैं लेकिन चारों तरफ से संकट आ जाए तो ये परेशान हो जाते हैं बहुत मुश्किल से उस स्थिति से बाहर निकल पाते हैं.
6/6

मूलांक 01 वालों को कामयाबी पाने के लिए रोजाना उगते हुए सूर्य का दर्शन, उन्हें अर्घ्य देना चाहिए. साथ ही साथ भोजन में नमक का सेवन कम करना चाहिए.
Published at : 12 Jul 2024 04:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























