एक्सप्लोरर
Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस की 5 चौकानें वाली भविष्यवाणियां, जो बाद में बन गईं सच!
Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां जिन्होंने इतिहास को हिला दिया था. उन्होंने 470 साल पहले ऐसी कई घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया था. आइए जानते हैं उन भविष्यवाणियों के बारे में.
नास्त्रेदमस
1/5

क्या आपने कभी सोचा है कि, भविष्य में क्या होने वाला है? अगर हां, तो आपने नास्त्रेदमस का नाम जरूर सुना होगा. वो महान भविष्यवक्ता जिनकी कई भविष्यवाणियां समय-समय पर सच साबित हुई हैं. करीब 470 साल पहले मिशेल डी नास्त्रेदम नाम के इस फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक ने ऐसी कई घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया था, जिन्होंने दुनिया को हिला कर रख दिया था. इनकी भविष्यवाणियों को बाद में ऐतिहासिक घटनाओं से जोड़कर देखा गया था.
2/5

नास्त्रेदमस की सबसे प्रसिद्ध भविष्यवाणियों में से एक फ्रांस के राजा हेनरी द्वितीय की मौत से जुड़ी है. नास्त्रेदमस, वहां के राजा के अच्छे मित्र थे और उन्होंने पत्र में उन्हें फ्रांस का अजेय हेनरी राजा भी कहा था. उन्होंने अपनी चौपाई में एक युद्ध के दौरान “जवान शेर” द्वारा “बड़े शेर” को हराने और उसकी आंखों में घाव होने की बात लिखी थी. बाद में हेनरी द्वितीय की एक युद्ध प्रतियोगिता के दौरान आंख में भाले से चोट लगने की वजह से 40 वर्ष की उम्र में मौत हो गई, जिसे लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़ते हैं.
Published at : 13 Oct 2025 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























