एक्सप्लोरर
Mahashivratri 2025:महाशिवरात्रि पर 1965 के बाद बना दुर्लभ योग, इन राशियों को होगा बंपर लाभ
Mahashivratri 2025 Shubh Yoga:महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन शिवजी की पूजा के लिए अतिशुभ मुहूर्त व योग रहेंगे, जिसमें किए पूजा व व्रत का भक्तों को कई गुना लाभ मिलेगा.
महाशिवरात्रि 2025 शुभ योग
1/7

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि, इस वर्ष महाशिवरात्रि पर पूरे 60 वर्ष बाद त्रिग्रही योग का संयोग बनेगा. दरअसल महाशिवरात्रि के दिन सूर्य, बुध और शनि ग्रह की युति बन रही है. ये तीनों ग्रह कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे, जिसे ज्योतिष में त्रिग्रही योग कहा जाता है. साथ ही इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, जोकि शनि की ही राशि है.
2/7

ज्योतिष की माने तो इससे पहले साल 1965 में ग्रहों का ऐसा ही संयोग बना था, जब कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि ग्रह एक साथ थे और चंद्रमा भी मकर राशि में था. ऐसे में पूरे 60 साल बाद इस दुर्लभ संयोग में महाशिवरात्रि का पड़ना बहुत ही लाभकारी और पुण्यकारी माना जा रहा है.
Published at : 26 Feb 2025 08:10 AM (IST)
और देखें























