एक्सप्लोरर
रहस्मय जंगम साधु कौन होते हैं, सिर पर बांधते हैं मोर पंख
Mahakumbh 2025 Jangam Sadhu: महाकुंभ में साधु संतों की अलग- अलग वेशभूषा और उनकी अलग पहचान लोगों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं जंगम साधु के बारे में.
जंगम साधु
1/6

जंगम साधु का जन्म शिव की जांघ से हुआ है, इसलिए इन्हें जंगम साधु कहा जाता है. इन्हें 'जंगम जोगी' भी कहते हैं. जंगम साधुओं का जुड़ाव शैव संप्रदाय से है.
2/6

कैसे हुई जंगम साधु की उत्पत्ति - जब भगवान शिव ने ब्रम्हा और विष्णु को विवाह करने की दक्षिणा देनी चाही तो उन्होंने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. तब भगवान शिव ने अपनी जांघ पीटकर जंगम साधुओं को उत्पन्न किया. उन्होंने ही महादेव से दान लेकर विवाह में गीत गाए और दक्षिणा ली.
Published at : 22 Jan 2025 11:26 AM (IST)
और देखें























