एक्सप्लोरर
सिंगापुर क्रूज़ पर कुमार विश्वास की रामकथा सुन लोग हुए भावविभोर, दुनिया भर में हो रही सराहना
सिंगापुर के समुद्र में हुई डॉक्टर कुमार विश्वास की अनोखी रामकथा, दिव्य अनुभव से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, सागर पर गूंजा भवसागर पार कराने वाले का नाम.
कुमार विश्वास
1/8

भारतीय भूमि से दूर तकनीक व व्यापार के लिए विश्व विदित देश सिंगापुर में विश्वविख्यात रामकथा मर्मज्ञ व कवि डॉ॰ कुमार विश्वास की रामकथा का आयोजन बहुत ही भव्य तरीक़े से हुआ. “दिव्य-राम” शीर्षक से आयोजित हुई इस अनोखी रामकथा की सबसे अनोखी बात इस कार्यक्रम का आयोजन-स्थल था. यह चार दिवसीय कथा सिंगापुर से मलेशिया के बीच समुद्र में तैरते हुए एक लक्ज़री क्रूज़ पर संपन्न हुई. दुनिया के अनेक व्यसन व विलास के लिए प्रसिद्ध इस क्रूज़ पर भारतीय सनातन संस्कृति को समर्पित इस सात्विक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग बहुत ही सुदूर स्थानों से पधारें थे.
2/8

कार्यक्रम में भूटान व नेपाल जैसे भारत के पड़ोसी देशों से लेकर भारत के लगभग सभी राज्यों के श्रोतागण उपस्थित रहे. श्रोताओं में विभिन्न धर्मों व आयु-वर्गों के लोग भी शामिल हुए जिनमें नवविवाहित जोड़ों से लेकर जीवन के उत्तरार्ध में नवीन धर्मोत्सुक बने कई दंपत्तिगण भी शामिल थे.
Published at : 19 Sep 2024 07:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























