एक्सप्लोरर
DemonsTemple: भारत के इन 5 मंदिरों में देवी-देवता नहीं राक्षस की होती है पूजा, ये है कारण
DemonsTemple: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा के कई मंदिर हैं. कुछ प्रसिद्ध मंदिरों की चर्चा तो देश-विदेश तक है. लेकिन भारत में ऐसे भी मंदिर हैं, जहां देवी-देवता नहीं बल्कि राक्षस पूजे जाते हैं.
राक्षसों का मंदिर
1/6

घर और मंदिरों में भगवान की पूजा तो सभी करते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां कुछ सप्रदाय के लोग राक्षसों की पूजा करते हैं. इन राक्षसों का वर्णन धर्मग्रथों में भी मिलता है. जानते हैं ऐसे 5 मंदिरों के बारे में जहां पूजे जाते हैं राक्षस और क्या है इसके पीछे का रहस्य?
2/6

रावण मंदिर: रावण राक्षस कुल का राजा था. लेकिन उसमें कई गुण भी थे. वह परम शिवभक्त, ज्ञानी और विद्वान भी था. शिवजी का भक्त होने के कारण कानपुर के शिवला जिले में रावण के मंदिर का निर्माण कराया गया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भी नटेरन तहसील में रावण के नाम का एक गांव है, जहां रावण की लेटी हुई प्रतिमा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस प्रतिमा में पूजा करने से सभी काम सफल होते हैं. इसके अलावा भी अन्य कुछ जगहों पर रावण का मंदिर है.
Published at : 19 Jul 2023 05:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























