एक्सप्लोरर
Kedarnath Dham: 5 शिवशक्ति पीठों में श्रेष्ठ है केदारनाथ हिमवत वैराग्य पीठ, पिंडदान और तर्पण का है महत्व
Kedarnath Dham: भारत में शिवशक्ति के 5 प्रमुख पीठ माने जाते हैं, जिनमें केदारनाथ स्थित हिमवत वैराग्य पीठ सर्वोच्च है. इसका विशेष स्थान इसलिए है क्योंकि इसे भक्ति, तप और वैराग्य का प्रतीक माना जाता है.
केदारनाथ हिमावत वैराग्य पीठ
1/8

भारतवर्ष की पवित्र धार्मिक परंपराओं में केदारनाथ धाम का विशेष स्थान है. उत्तराखंड की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ न केवल बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल है, बल्कि इसे शिवशक्ति के पांच प्रमुख पीठों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसे हिमवत वैराग्य पीठ कहा जाता है, जहां पिंडदान और तर्पण का विशेष महत्व है.
2/8

केदारनाथ धाम में भगवान आशुतोष के स्वयंभू लिंग के पृष्ठ भाग की पूजा होती है. धार्मिक मान्यता है कि द्वापर युग में पांडवों ने महाभारत युद्ध के बाद अपने गोत्र व गुरु हत्या के पाप से मुक्ति के लिए भगवान शिव की शरण ली थी. शिव उनसे रुष्ट होकर केदारखंड में भैंसे का रूप धारण कर भूमिगत होने लगे, लेकिन भीम ने भैंसे की पूंछ पकड़ ली. इसी दौरान पृष्ठ भाग भूमि से बाहर रह गया, जो आज केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजित है.
Published at : 04 May 2025 10:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
























