एक्सप्लोरर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के खजाने से उठा रहस्य का पर्दा, जानें भंडार से क्या क्या मिला?
Jagannath Temple Ratna Bhandar: जगन्नाथ मंदिर के भंडार गृह में मौजूद खजाने को लेकर जो भी बाते हैं उनकी सच्चाई अब सामने आने वाली है. 46 साल बाद मंदिर के भंडार को खोला जा रहा है.
जगन्नाथ मंदिर
1/5

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक कोई भी सांप वहां नहीं दिखाई दिया है. अभी भंडार के बाहरी कक्ष को खोला गया है. जहां आभूषण और कीमती सामान मिले हैं. जिनको मंदिर के अंदर अस्थायी ‘स्ट्रॉन्ग रूम' में रखा गया है.
2/5

जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद खोला गया है. इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है वो ये है कि इस भंडार को आभूषण, कीमती वस्तुओं की सूची बनाने और मंदिर के रत्न गृह या भंडार गृह की मरम्मत करने के लिए खोला गया है.
Published at : 16 Jul 2024 08:05 AM (IST)
और देखें

























