एक्सप्लोरर
Ekadashi 2024: जुलाई माह में कितनी एकादशी पड़ेगी, नोट करें डेट
Ekadashi 2024: जुलाई का माह विशेष है. हर माह में दो एकादशी पड़ती हैं, लेकिन इस बार जुलाई के महीने में तीन एकादशी पड़ेंगी. जानते हैं कब-कब पड़ेंगी इस माह में एकादशी.
जुलाई 2024 एकादशी
1/6

साल 2024 में जुलाई का महीना विशेष है. इस माह में दो नहीं बल्कि तीन एकादशी पड़ेंगी. एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस व्रत को भगवान श्री हरि विष्णु जी के लिए रखा जाता है.
2/6

जुलाई माह की पहली एकादशी 2 जुलाई, मंगलवार के दिन है. इस एदाकशी व्रत को योगिनी एकादशी के व्रत के नाम से जाना जाता है. योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.
3/6

जुलाई माह की दूसरी एकादशी देवशयनी एकादशी है. देवशयनी एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस व्रत को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है.
4/6

साल 2024 में देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन श्री हरि विष्णु भगवान निद्रा में चले जाते हैं और अगले 4 माह तक निद्रा में रहते है. इस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.
5/6

जुलाई माह की तीसरी और आखिरी एकादशी 31 जुलाई, बुधवार के दिन पड़ रही है. इस एकदाशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. कामिका एकादशी श्रावण माह के कृष्ण पक्ष में पड़ती है.
6/6

कामिका एकादशी की पूजा से सभी देवता, गंधर्व और सूर्य की पूजा का फल मिल जाता है. कामिका एकादशी का व्रत करने से भगवान शिव और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.
Published at : 02 Jul 2024 02:51 PM (IST)
और देखें























