एक्सप्लोरर
Dhan Shakti Yog: 15 दिन तक बना रहेगा 'धन शक्ति योग', इन 3 राशियों की खुल जाएगी लॉटरी
Dhan Shakti Yog: धन शक्ति योग एक महत्वपूर्ण योग है. इस योग का निर्माण मार्च में कब हो रहा है, साथ ही जानें कैसे बनता है ये योग. किन राशियों को धन शक्ति योग से लाभ मिलने वाला है, जानें.
धन शक्ति राजयोग 2024
1/5

होली से पहले कुंभ राशि में मंगल और शुक्र की युति से बन गया है धन शक्ति योग. शनि की राशि कुंभ में 15 मार्च को मंगल ग्रह का गोचर हुआ था. वहीं शुक्र इस राशि में पहले से ही विराजमान थे. मंगल और शुक्र की युति से कुंभ राशि में धन शक्ति योग का निर्माण हो रहा है.
2/5

इस योग के बनने से 15 दिन इन राशियों की चांदी कटेगी. धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी. इनका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और लंबे समय से अगर प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हुई तो वो भी होने के चांस बन रहे हैं. धन शक्ति योग 31 मार्च तक कुंभ राशि में बना रहेगा.
Published at : 20 Mar 2024 05:00 PM (IST)
और देखें
























