एक्सप्लोरर
Chanakya Niti: कामयाबी की राह में पड़ेगा इन 3 लोगों से वास्ता, चाणक्य नीति में बताया इनसे काम निकलवाने का तरीका
Chanakya Niti: सफलता पाना है तो समझदार, मूर्ख, अहंकारी हर तरह के व्यक्ति का सामना करना पड़ता है, ये लोग आपके काम में बाधा भी डाल सकते हैं. चाणक्य नीति में बताया है कि इनसे कैसे काम निकलवा सकते हैं
चाणक्य नीति
1/5

लुब्धमर्थेन गृह्णीयात् स्तब्धमंजलिकर्मणा। मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।। - इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कि कामयाबी की राह में अगर मूख, समझदार या घमंडी व्यक्ति से पाला पड़ जाए तो इन्हें काबू करने के लिए अल-अलग तरीके हैं.
2/5

सफलता पाने के लिए बुद्धिमान व्यक्ति की संगति होना जरुरी है. ऐसे लोगों का साथ पाना है तो उनके सामने सिर्फ सच ही बोलें. समझदार व्यक्ति सच को सर्वोपरि मानता है. सच का साथ देने वालो से ऐसे लोग प्रभावित होते हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं.
Published at : 02 Aug 2023 06:30 AM (IST)
और देखें

























