एक्सप्लोरर
Ram Lala Jewellery: किन-किन रत्नों से बने हैं श्रीराम के आभूषण, जानें खासियत
Ram Lala Murti: अयोध्या में रामलला मंदिर में विराजित हो गए हैं. रामलला की मूर्ति बहुत खूबसूरत है. श्रीराम का कई अनमोल आभूषणों से श्रृंगार किया गया है, जानें राम जी की प्रतिमा में कौन से रत्न लगे हैं.
रामलला के आभूषण
1/6

नई प्रतिमा में रामलला सिर से लेकर पैर तक कई रत्नों से जड़ित आभूषण धारण किए हुए हैं. सिर पर मुकुट में हीरा, माणिक्य लगे हैं. बीचों बीच बड़ा सा पन्ना रत्न लगा है.
2/6

राम जी के कुंडल सोने, हीरे, माणिक और पन्ना से सुशोभित है. कुंडल की आकृति मयूर जैसी है.रामलला की मूर्ति के गले पर एक अर्धचंद्राकार हार है, जो रत्नों से जड़ा हुआ है. इसमें जो डिजाइन है वह भाग्य का प्रतीक है.
Published at : 23 Jan 2024 03:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























