एक्सप्लोरर
Astrology: अपनी किस्मत से हैं परेशान तो शुक्रवार और एकादशी के दिन इस उपाय से खोल सकते हैं किस्मत का ताला
Astrology: अपनी बंद किस्मत से अगर आप परेशान हैं, तो आप शुक्रवार और एकादशी के दिन इन अचूक उपाय से अपनी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं. एस्ट्रोलॉजर से जानें उपाय.
एस्ट्रोलॉजी
1/9

जीवन में कई बार ऐसी परेशानियां आती है कि जाने का नाम ही नहीं लेती. सारे उपाय करने के बाद भी लगता है आपकी किस्मत का तो ताला ही बंद हो गया है. खुलता ही नहीं. कितनी मन्नते मांगी, पूजा पाठ, सारे अनुष्ठान भी कर लिए लेकिन किस्मत रूठी की रूठी है.
2/9

अगर ऐसा हो रहा है आपके साथ तो किसी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला डिब्बी में बन्द का बन्द दुकान से खरीदें. इसे चेक करने के लिए भी खोलकर नहीं देखें. बंद ही लाएं तथा उसे शनिवार को बिना खोले किसी मन्दिर या धार्मिक स्थान पर रख दें.रखने के बाद बिना पीछे देखे वहां से चले आएं.
Published at : 19 Apr 2024 11:00 AM (IST)
Tags :
#astrologyऔर देखें

























