एक्सप्लोरर
Agni panchak 2024: मंगला गौरी व्रत पर आज पंचक का साया, जानें कौन-कौन से काम न करें
Agni Panchak 2024: जुलाई का पहला पंचक 23 जुलाई, मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस दिन पहला मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri vrat) भी किया जाएगा. ऐसे में पंचक के दौरान क्या करें, क्या नहीं यहां जानें.
अग्नि पंचक 2024
1/6

मंगलवार (Tuesday) से शुरू होने वाले पंचक अग्नि पंचक कहलाते हैं. पंचक में व्यक्तियों को खास नियमों का ध्यान रखना होता है. ऐसा न करने पर जीवन में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है.
2/6

अग्नि पंचक 23 जुलाई 2024 को सुबह 09 बजकर 20 मिनट पर शुरू होंगे और 27 जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे इसकी समाप्ति होगी. अग्नि पंचक में आग से संबंधित चीजों से बचकर रहना चाहिए.
Published at : 22 Jul 2024 03:33 PM (IST)
और देखें

























