एक्सप्लोरर
Birthday Special: 47 साल की हुईं ऐश्वर्या राय, मिस वर्ल्ड से लेकर बच्चन परिवार की बहू तक ऐसा है अभी तक का सफरनामा
1/21

वो साल था 1973...जब नवंबर की गुलाबी सर्दी में कर्नाटक के मैंगलोर में कृष्णराज राय के घर आई एक परी. यूं तो हर किसी को अपना बच्चा दुनिया में सबसे प्यार लगता है. लेकिन उस वक्त कृष्णराज राय और उनकी पत्नी बृंदा ने ये सोचा भी नहीं कि उनकी ये प्यारी सी बच्ची एक दिन पूरी दुनिया को सबसे प्यारी लगी. इस प्यारी सी परी को प्यार से नाम दिया गया गुल्लू. गुल्लू यानि ऐश्वर्या की शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई. लेकिन कुछ वक्त बाद ऐश्वर्या का परिवार ग्लैमर नगरी मुंबई में आकर बस गया. और फिर ऐश्वर्या ने आगे की पढ़ाई मुंबई में ही की. और मुंबई ने ही बदल दी ऐश्वर्या की जिंदगी.
2/21

ऐश्वर्या को शुरु से मॉडलिंग का शौक था. जब वो कॉलेज में थी तभी उन्होंने मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था. ऐश्वर्या नौवीं क्कलास में थी जब उन्होंने अपना पहला ऐड मिला. ये एक पेंसिल का ऐड था. यू तो पेंसिल से लिखी लकीरे आसानी से मिट जाया करती हैं. लेकिन ऐश्वर्या ने पेंसिल से ग्लैमर नगरी में जो लकीर खींची. उसे आज तक कोई मिटा नहीं पाया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
फ़ुटबॉल
इंडिया

























